


उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन नवरात्र में कर रहा उपवास
सीएम पुष्कर सिंह धामी के ऐलान का आभार जताते हुए नवरात्र में नियमितिकरण की नियमावली और शासनादेश जारी करने का कर रहे हैं आग्रह
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने का शासनादेश जल्द करने का आग्रह किया है। इसे लेकर संगठन के प्रदेश महामंत्री ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संगठन का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर अस्थाई कर्मियों के नियमितीकरण करने की घोषणा की थी। इस ऐलान के लिए सीएम का आभार जताने के साथ इसी नवरात्र में नियमितिकरण की नियमावली और शासनादेश जारी करने का आग्रह किया गया है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट का कहना है कि रोडवेज कर्मी टनकपुर स्थित रोडवेज कार्यशाला प्रांगण मंदिर में नवरात्र में कल 30 मार्च से उपवास कर रहे हैं। ये उपवास नवरात्र भर चलेगा। मुख्यमंत्री के साहसिक फैसले के लिए आभार जताने के लिए ये उपवास किया जा रहा है। दूसरे दिन उपवास करने वालों में कैलाश चंद्र भट्ट, अनिल कुमार, रमेश कुमार, बहादुर सिंह, मोहन राम, सुंदर राम, मोहम्मद अली, राकेश वर्मा, धीरज कलोनी, कुशल प्रजापति, कमल, चंद्रपाल, विपिन कुमार, विवेक कुमार, मनोज कुमार, कुलदीप गुप्ता, मदन राम आदि शामिल थे।



