


नेपाल सीमा से लगे विविल गांव में लगे शिविर में निशुल्क दवाओं के अलावा पशुओं को बीमारी से बचाव की जानकारी भी दी गई
देवभूमि टुडे
चंपावत/पंचेश्वर। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी ने नेपाल सीमा से लगे विविल गांव में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में मवेशियों का इलाज किया। साथ ही पशुओं को बीमारी से बचाव और सेहतमंद रखने के तरीके बताए गए।
पंचम वाहिनी के कमांडेंट अतिल कुमार सिंह के निर्देशन में SSB की पंचेश्वर समवाय के अंतर्गत विविल गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 31 मार्च को लगे पशु चिकित्सा शिविर में पशु चिकित्साधिकारी (कमांडेंट) जेके शर्मा ने 13 ग्रामीणों के 23 पशुओं का इलाज किया। साथ ही निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक योगेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक (पशु) रामेश्वर कुमार और एसएसबी के अन्य कर्मियों ने सहयोग किया। विविल ग्राम पंचायत की प्रशासक सावित्री देवी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा शिविर को ग्रामीणों के लिए उपयोगी बताते हुए नियमित अंतराल में शिविर लगाने का आग्रह किया।



