GIC के छात्रावास के लिए 5.34 करोड़ रिलीज…मई 2023 में CM ने किया था ऐलान

चंपावत जीआईसी में 50 छात्रों की क्षमता का हॉस्टल बनाएगी CNDS
दूरदराज के छात्रों को होगा लाभ
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक चंपावत के शहीद राहुल रैंसवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में 50 छात्रों के लिए छात्रावास बनेगा। इसके लिए भारत सरकार की एसएएससीआई (पूंजी निवेश के लिए राज्यों को केंद्र की विशेष सहायता योजना) के अंतर्गत 5.34 करोड़ रुपये की मंजूर किए। और यह राशि अब अवमुक्त हो गए हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि आज 30 मार्च को शत-प्रतिशत राशि अवमुक्त कर दी गई है। इस रकम को कार्यदाई संस्था सीएनडीएस (पेयजल निगम की निर्माण एवं डिजाइन सर्विसेज) को ट्रांसफर किया जाएगा।
2023 से चंपावत जीआईसी सहित चंपावत जिले के 8 इंटर कॉलेजों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है। प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट ने बताया कि चंपावत जीआईसी में 50 छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। रविवार को सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक जीसी पंत ने जीआईसी का मुआयना कर निर्माण को लेकर प्रधानाचार्य से चर्चा की।
चंपावत जीआईसी में छात्रावास बनाने का ऐलान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 11 मई 2023 को किया था। और अब करीब 22 महीने बाद छात्रावास के निर्माण के लिए बजट मिल गया है। जीआईसी में इस वक्त करीब 580 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

error: Content is protected !!