चैतोला मेले का श्रीगणेश…पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ

मोहित पाठक ने फीता काट गुमदेश में चैतोला मेले का शुभारंभ किया
चमू देवता मंदिर में हुए विशेष धार्मिक अनुष्ठान
देवडांगरों ने पंचेश्वर घाट में किया स्नान, वीर रस पर आधारित ढुस्कों का गायन हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। गुमदेश के चमदेवल चौखाम बाबा मंदिर में 10 दिनी चैतोला मेला शुरू हो गया है। सुबह देवडांगरों ने पंचेश्वर घाट में पुण्य स्थान कर मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। सैकड़ों लोगों ने वीर रस पर आधारित ढुस्कों का गायन किया।
रविवार को चमदेवल के चौखाम बाबा मंदिर में मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि भाजपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक फीता काटा। उन्होंने मेले के आयोजन में हर संभव मदद का भरोसा दिया। मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि मेला शुरू होने के बाद हर दिन ढुस्कों का गायन किया जाएगा। राम नवमी से तीन दिवसीय मुख्य मेला शुरू होगा। जिसमें पहले दिन विभिन्न गांव के जत्थे चौखाम बाबा मंदिर चमदेवल में आएंगे और शाम को चमू देवता का खाली सिंहासन यानी डोला मड़ गांव जाएगा। दशमी के दिन सात अप्रैल को 12 बजे बाद विभिन्न गांव से जत्थे और मड़ गांव से चमू देवता के सिंहासन में देवडांगर विराजमान होकर चौखाम बाबा मंदिर की परिक्रमा करेंगे।
आठ अप्रैल को पस्यारा यानी व्यापारिक मेला लगेगा। मुख्य मेले की तैयारियों को लेकर गांव में लोग चमू देवता को चढ़ाने वाले चावल के पापड़ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पहले दिन पुरोहित शंकर दत्त पांडेय ने पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान नरसिंह धौनी, कल्याण सिंह, मदन कलौनी, खीम राज सिंह धौनी, प्रेम सिंह, त्रिलोक सिंह, युगल किशोर धौनी, हयात चंद, राम सिंह, चन्द्र सिंह, रमेश चंद, चंदन सिंह, युगल किशोर, दरबान, प्रेम सिंह, खुशाल सिंह, भवानी राम, नरराम, रामी राम, राजू धौनी, महेश राम,अमर नाथ मौजूद थे।

error: Content is protected !!