SSB का स्वास्थ्य शिविर…सेलागाड़ में 75 लोगों का इलाज हुआ

पूर्णागिरि धाम के पुजारियों के गांव सेलागाड़ में लगा चिकित्सा शिविर
निशुल्क दवाओं के अलावा बीमारी से बचाव की भी जानकारी दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/ठुलीगाड़। मां पूर्णागिरि धाम के पुजारियों के गांव सेलागाड़ में एसएसबी द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 75 ग्रामीणों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। एसएसबी पंचम वाहिनी की उप कमांडेंट डॉ. वेदांतम मधुमिता ने परीक्षण के अलावा लोगों को सेहतमंद रहने के तरीके बताए। मौसम के बदलाव के बीच बीमारी से बचाव के लिए जरूरी एहतियात और दिनचर्या की जानकारी दी गई।
पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में ठुलीगाड़ समवाय द्वारा लगाए गए शिविर में ग्रामीणों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। मां पूर्णागिरि धाम आने वाले कई श्रद्धालुओं ने भी शिविर का लाभ उठाया। स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नेपाल सीमा से लगे भारतीय गांवों में एसएसबी नियमित अंतराल में चिकित्सा कैंप लगा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करता है। शिविर में एसएसबी निरीक्षक सुनील कुमार यादव, एसएसबी के अन्य कर्मी मौजूद थे। सेलागाड़ ग्राम पंचायत की प्रशासक मंजू पांडेय, कलावती पांडेय, चंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि ने स्वास्थ्य शिविर को क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोगी बताया।

error: Content is protected !!