


27 मार्च से लापता था पाटी के जनकांडे गांव का सचिन मेहरा
धूनाघाट के पास पोखरी के नजदीक के जंगल में 29 मार्च को मिला शव पुलिस टीम मौके पर, हर एंगिल से की जाएगी जांच:SP अजय गणपति
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी/लोहाघाट। पाटी विकासखंड के जनकांडे गांव के लापता एक युवक का तीन दिन बाद शव मिला। क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने लाश दिखने पर पुलिस को जानकारी दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। वाकये से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट ले जाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जनकांडे गांव का सचिन मेहरा (25) पुत्र प्रेम सिंह 27 मार्च से घर से अपने चचेरे भाई के साथ कहीं चला गया था। भाई तो लौट आया, लेकिन सचिन नहीं लौटा। परिजनों के साथ ही गांव के लोग लापता सचिन की तलाश में जुट गए। पाटी थाने में भी परिजनों ने 28 मार्च को युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज 29 मार्च को तलाशी के दौरान ग्रामीणों को पोखरी (धूनाघाट) के पास सड़क के नीचे जंगल में सचिन का शव मिला है। तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवक के शव में चोट के निशान हैं या नहीं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। युवक की मौत कैसे हुई? मौत की वजह गिरने से हुई है या मामला हत्या का है? अभी कुछ भी साफ नहीं है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। वहीं युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले हुए इस वाकये से गांव में भी मातम छा गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि युवक सचिन मेहरा अपने चचेरे भाई के साथ घर से निकला था। लोहाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोखरी के जंगल में करीब 100 फीट के नीचे शव मिला है। मौत से पहले सचिन और उसके चचेरे भाई के हर मूवमेंट की पड़ताल की जाएगी। घटना की हर एंगिल से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच कर रही है।


