


चंपावत जिले में मुस्लिम भाइयों ने अलविदा की नमाज अदा
कर मांगी अमन और चैन की दुआ
देवभूमि टुडे
चंपावन/टनकपुर। चंपावत जिले में रमजान के पाक माह के अंतिम जुमा (शुक्रवार) को अलविदा की नमाज अदा की गई। चंपावत, लोहाघाट, बनबसा और टनकपुर की नई जामा मस्जिद, पुरानी जामा मस्जिद और मनिहारगोठ जामा मस्जिदों में नमाज हुई। हिफाजत के मद्देनजर पुख्ता बंदोबस्त था। अलविदा की नमाज 1.30 बजे शुरू हुई। रोजेदारों ने मुल्क व कौम की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
नई जामा मस्जिद में नायब इमाम अब्दुल करीम पुरानी जामा मस्जिद में मोहम्मद एजाज तथा मनिहारगोठ जामा मस्जिद में मौलाना मजीदुररहमान, नूरी मुस्तफा मस्जिद बनबसा में कारी शमशाद अहमद तथा नुरुल हुदा मस्जिद बनबसा कैनाल में सैय्यद जाकिर हुसैन ने अलविदा की नमाज अदा कराई। ईद-उल-फितर 31 मार्च को होगी।


