


दो अन्य आरोपी चोरी के मामले में गदरपुर में जेल में बंद हैं
टनकपुर के आदर्श कॉलोनी में 16 मार्च को हरि सिंह की गाड़ियों से हुई थी बैटरी, जैक की चोरी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में हुई चोरी का पुलिस ने 12 दिनों के भीतर खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में पुलिस ने उप्र के एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के पास से चोरी की हुई बैटरी और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। चोरी में दो अन्य लोग भी शामिल बताए गए हैं। ये दोनों आरोपी इस वक्त गदरपुर जेल में बंद हैं। टनकपुर के आदर्श कॉलोनी में 16 मार्च को हरि सिंह की गाडिय़ों से बैटरी, जैक आदि चोरी हुई थी। हरि सिंह ने टनकपुर थाने में बीएनएस की धारा 303 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी अजय गणपति ने चोरी का खुलासा करने के लए मातहत अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए 27 मार्च को बनबसा के धनुष पुल से लोहियाहेड जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर वहीं पास में झाड़ियों में छुपाई हुई 80 हजार रुपये मूल्य की आठ अदद बैटरी बरामद की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के मुताबिक दबोचा गया आरोपी फुरकान शम्सी पुत्र वसीम शम्सी निवासी काशीराम कालोनी मकान नंबर 37/439 थाना सुनगढ़ी पीलीभीत हाल पता- चिंटी मजरा सितारगंज ऊधमसिंह नगर है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 16 मुकदमें दर्ज हैं।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर चोरी में दो अन्य लोगों के शामिल होने की तस्दीक हुई है। दबोचे गए आरोपी सैफ अली पुत्र बाबू खां निवासी पीलीभीत जिले के हाथीखाना और हाल निवासी बाइपास रोड सितारगंज एवं इरशाद हुसैन पुत्र नियाज उल्ला हुसैन निवासी बाइपास रोड सितारगंज ऊधमसिंह नगर हैं। ये दोनों आरोपी वर्तमान में थाना गदरपुर में दर्ज बैटरी चोरी मामले में जेल में हैं। बरामदगी के आधार पर मामले में बीएनएस की धारा 317 (2) व 3(5) बढ़ाई गई है। अभियुक्त को बरामद माल के साथ अदालत में पेश किया गया है। बरामद बैटरियों में से दो बैटरी थाना बनबसा में बीएनएस की धारा 303 के तहत दर्ज मुकदमे से संबंधित हैं। इस संबंध में बनबसा पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी-कर्मी:
टनकपुर थाने के प्रभारी चेतन सिंह रावत, बनबसा के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, अपर उप निरीक्षक बुद्धि बल्लभ पांडेय, जीवन जोशी, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विनोद यादव, पूरन आर्या, कांस्टेबल नासिर, बसंत भट्ट, चालक गुरजीत सिंह और रविंद्र वर्मा।


