


टनकपुर पुलिस टीम की कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले में वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की कारवाई जारी है। न्यायालय से जारी NBW (गैर जमानती वारंट) के बाद दो वारंटी आरोपियों को 28 मार्च को टनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी विशाल जोशी निवासी रोडवेज वर्कशॉप के पास, टनकपुर NDPS अधिनियम की धारा 8/21/22 और विशाल निवासी वार्ड नंबर 5, नई बस्ती टनकपुर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम में टनकपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल रामलाल और संजय कुमार शामिल थे।


