कामयाबी…JNV में पढ़ेंगे चंपावत के प्रतिभावान छात्र

चंपाव के एबीसी आल्मा मेटर स्कूल के 2 विद्यार्थियों व बगोटी के छात्र का चयन हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के प्रतिष्ठित विद्यालय एबीसी आल्मा मेटर स्कूल के कक्षा पांच के 2 विद्यार्थियों का चयन चंपावत के JNV (जवाहर नवोदय विद्यालय) के लिए हुआ है। कक्षा पाँच में अध्ययनरत छात्रा दिशा जुकरिया तथा छात्र निशांत सिंह बोहरा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. मदन सिंह महर ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नीरज जोशी, कौशल पांडेय, मदन पांडेय समेत विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने हर्ष जताया।
वहीं लोहाघाट विकासखंड के बगौरी राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र राहुल पांडेय का चयन भी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।

error: Content is protected !!