


मुख्य अतिथि लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
उत्तराखंड सरकार के तीन साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में लोहाघाट में आयोजित जन महोत्सव में लगा बहुउद्देशीय शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का तीन साल का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। सरकार के तीन साल पूरे होने पर लोहाघाट में हुए जन महोत्सव कार्यक्रम में 26 मार्च को उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों की प्राथमिकताओं में आम आदमी है। मुख्य अतिथि लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को गिनाया। इस मौके पर लगे बहुउद्देशीय शिविर में पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
विशिष्ट अतिथि लोहाघाट की नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने कहा कि सेवा, सुशासन और विकास धामी सरकार का मूलमंत्र है।
कार्यक्रम के दौरान 15 से अधिक विभागों ने स्टॉलों के जरिए जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। UCC स्टॉल के माध्यम से विवाह पंजीकरण कराया गया। चिकित्सा विभाग ने 300 से अधिक मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया। समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग प्रमाण पत्र, कान की मशीन, व्हीलचेयर आदि बांटी। लोहाघाट ब्लॉक में अटल आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 60 हजार-60 हजार रुपये के चेक दिए गए। बाल विकास विभाग ने SC जाति की लड़कियों के विवाह के लिए 50 हजार-50 हजार रुपये के चेक बांटे। पशुपालन विभाग ने लाभार्थियों को 63 हजार रुपये के चेक दिए। कृषि विभाग ने किसानों को कृषि यंत्र बांटे। रेशम विभाग ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। भेषज विकास और श्रम विभाग ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। एडीएम जयवर्धन शर्मा और सीडीओ संजय कुमार सिंह ने सभी का आभार जताया।
ये लोग मौजूद रहे:
मोहित पाठक और दीपक जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में एसडीएम नितेश डांगर, जिला पंचायत की प्रशासक ज्योति राय, लोहाघाट की क्षेत्र पंचायत प्रशासक नेहा ढेक, बाराकोट की क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल, चंपावत की रेखा देवी, पाटी की प्रशासक सुमनलता, चंपावत के पूर्व प्रमुख बहादुर फर्त्याल, योगेश मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पांडेय, हरगोविंद बोहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, राजू गड़कोटी, गिरीश कुंवर, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया, महेंद्र ढेक, प्रकाश राय, सचिन जोशी, दीपक सुतेड़ी, महेश बोहरा, निर्मल माहरा, राकेश बोहरा, जगदीश बोहरा, दिनेश सुतेड़ी, सतीश खर्कवाल, देवेंद्र पाटनी, कैलाश पांडेय, बीडीओ अशोक अधिकारी आदि।












