


नमामि गंगे योजना के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी और वन विभाग के सहयोग से नमामि गंगे योजना के तहत गंडक नदी में गंगा स्वछता अभियान चलाया गया। 25 मार्च को SSB की पंचम वाहिनी से उप निरीक्षक बुद्धि राम के नेतृव में एक टीम गठित कर गंडक नदी की सफाई कराई गई। वन विभाग और सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मिलकर नमामि गंगे योजना के तहत स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही गंडक नदी और उसके आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की गई। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी, डिप्टी रेंजर चतुर सिंह, SSB के सहायक उप निरीक्षक संजीत सिंह सहित अन्य बल कार्मिक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।




