


केंद्रीय सड़क आधारभूत संरचना फंड से संवारा जाएगा
453.96 करोड़ रुपये से संवरेगी उत्तराखंड की 12 सड़कें
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने उत्तराखंड की 12 सड़कों में मरम्मत और सुधारीकरण का कार्य स्वीकृत किया है। 453.96 करोड़ रुपये से इन 12 सड़कों को सीआरआईएफ (केंद्रीय सड़क आधारभूत संरचना फंड) से संवारा जाएगा। मंजूर सड़क में नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले की काठगोदाम से पंचेश्वर जाने वाली सड़क को भी सुधारा जाएगा।
राज्य मार्ग संख्या 10 के अंतर्गत आने वाली काठगोदाम-खुटानी-पदमपुरी-धानाचूली-मोरनोला-देवीधुरा-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग का 95.800 किलोमीटर लंबाई वाला हिस्सा लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट खंड के अंतर्गत आता है। इस सड़क के 36 किलोमीटर हिस्से में 43.11 करोड़ रुपये से डीबीएम और बीसी द्वारा सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 20.9259 करोड़ रुपये से 12 किलोमीटर लंबी ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा-मेलाघाट सड़क में केसी ड्रेन का काम होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र पांडेय का कहना है कि काठगोदाम से पंचेश्वर तक की सड़क के बेहतर होने से न केवल आवाजाही सुगम होगी, बल्कि पर्यटन, सामान ढोने में कम लागत आने सहित क्षेत्र के लोगों को बहुआयामी लाभ होंगे। पार्टी ने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा का आभार जताया है।


