कोर्ट के आदेश का पालन हो…उपनल कर्मियों को नियमित करो

चंपावत मे उपनल कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग की
CM कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत। विभिन्न विभागों में लंबे समय से तैनात उपनल कर्मचारियों ने नियमितीकण की मांग की है। इसे लेकर इन कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
गोरलचौड़ मैदान में बैठक कर संगठन ने मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कर्मियों ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन की गुहार लगाई है।
उपनल कर्मियों का कहना है कि प्रदेश के हजारों कर्मचारी बेहद मामूली वेतन में वर्षो से सेवा दे रहे हैं। अधिकांश कर्मचारी 40 से 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। इसके बाद भी आज तक उपनल कर्मियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। कर्मचारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अदालती आदेश को लागू करते हुए उपनल कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए। बैठक में मनोज कुमार, हीरा बल्लभ कुलेठा, मुकेश कुमार, चंचल सिंह, कमल सिंह माहरा, कमल कुमार, चंद्रशेखर जोशी, राजेंद्र कुमार, मुक्तेश बोहरा, दयाकृष्ण, सुनील भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, सुरेश सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, दिनेश सिंह, सूरज सिंह महरा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!