नजूल भूमि को फ्री होल्ड करें…अनुसचिव के सम्मुख उठाई आवाज

मुख्यमंत्री के अनुसचिव सुभाष चंद्रा ने लोहाघाट नगर में सुनी जन समस्याएं
जल्द होगा लोहाघाट की पेयजल समस्या का समाधान: सुभाष
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। मुख्यमंत्री के अनुसचिव सुभाष चंद्रा ने लोहाघाट में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने उपजिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। 21 मार्च को नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में लोगों ने अनुसचिव के सम्मुख पेयपल, स्वास्थ्य और नजूल भूमि आदि की समस्याएं रखीं। लोगों ने बताया कि निकाय चुनाव में भी नगर में सबसे प्रमुख मुद्दा पेयजल का रहा था। अनुसचिव ने बताया कि जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नजूल भूमि के मुद्दे को भी सुलझाया जा रहा है। कोर्ट से मामला हल होने के बाद इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान लोगों ने रामलीला मंच के लिए धनराशि उपलब्ध करने, किमतोली-रौंसाल, क्वारकोली-पाड़ासौंसेरा, सलना-ढेरनाथ, खालगढ़-रौंसाल, सील-बरुड़ी आदि सड़कों को सुधारने संबंधी ज्ञापन सौंपे। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा व सुभाष बगौली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर, मोहित पाठक, सचिन जोशी, दीपक जोशी, जीवन गहतोड़ी, दीपक सुतेड़ी, राजू गड़कोटी, आशीष राय, कुलदीप देव, चंद्रशेखर बगौली, विनोद बगौली, अजय बिष्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!