


हरिद्वार में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सम्मान से नवाजा
पिछले चार माह में चार बड़े मेलों में हिस्सा ले चुका है लोहाघाट का प्रगति आजीविका ग्रॉथ सेंटर
देवभूमि टुडे
चंपावत/हरिद्वार। चंपावत जिले के नामचीन लौह शिल्पी अमित कुमार का उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सम्मान किया है। धर्मनगरी हरिद्वार में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने 21 मार्च को अमित कुमार को उत्कृष्ट लघु उद्यमी सम्मान से नवाजा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन वर्मा और महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने अमित कुमार को इस सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान पर लौह शिल्पी ने व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों के साथ-साथ लोहाघाट से ताल्लुक रखने वाले संगठन मंत्री भैरव दत्त राय का आभार जताया है।
लोहाघाट के प्रगति आजीविका ग्रॉथ सेंटर के मजबूत तले वाले लोह उत्पादन आकर्षक होने के साथ ही खाने के स्वाद में भी इजाफा करते हैं। मशीन और हाथ से बनाए जाने वाले लोहे के ये बर्तन लोहाघाट की शान हैं। इनमें प्रमुख रूप से तवे, कढाई, फ्राइपेन के साथ इंडेक्सन चूल्हे में उपयोग वाली कढाई और तवे और कृषि उपकरण शामिल हैं। लोहाघाट का प्रगति आजीविका ग्रॉथ सेंटर नवंबर 2024 से अब तक चार बड़े मेलों में हिस्सा ले चुका है। नवंबर 2024 में दिल्ली के प्रगति मैदान में दो सप्ताह तक आयोजित ट्रेड फेयर, जनवरी 2025 में बरेली के उत्तरायणी मेले के अलावा फरवरी में मुंबई के कौथिक के अलावा इस माह के शुरू में उत्तरकाशी के हर्षिल में लौह उत्पाद के स्टॉल लगा चुके हैं। हर्षिल में उत्तराखंड की एक जिला दो उत्पाद योजना के तहत इस माह 6 मार्च को लगे स्टॉल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुआयना किया था।





