शराब की 15 दुकानों का हुआ नवीनीकरण…4 दुकानों की लॉटरी कल

चंपावन जिले मे 4 नव सृजित दुकानों से 17.75 करोड़ सहित जिले से कुल 63.52 करोड रुपये राजस्व का है लक्ष्य
मंच में देशी व विदेशी, तो बोतड़ी में विदेशी और वालिक में नई देशी शराब की दुकान खुलेगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की शराब की 15 दुकानों की लॉटरी नहीं होगी। इन दुकानों का पहले ही नवीनीकरण हो चुका है। अलबत्ता चंपावत जिले की चार नव सृजित शराब की दुकानों की कल 22 मार्च को लॉटरी होगी। इन चारों दुकानों से 177511684 रुपये का राजस्व मिलेगा। वैसे चंपावत जिले में 2025-26 में शराब की कुल 19 दुकानों से 63.52 करोड़ (देशी 31.76 करोड़ व विदेशी 31.76 करोड़) रुपये का राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। जबकि पिछली बार चंपावत जिले को 57.51 करोड़ रुपये राजस्व हासिल हुआ था।
जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह ने बताया कि चंपावत जिले में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए चंपावत जिले की 15 (7 विदेशी व 8 देशी) शराब की दुकानों का नवीनीकरण हुआ है। इस बार खोली गई चार (तल्लादेश के मंच में देशी व विदेशी, तो बाराकोट के बोतड़ी में विदेशी और मां वाराही धाम देवीधुरा से कुछ दूरी पर वालिक में नई देशी शराब) दुकानों के लिए कलक्ट्रेट सभागार में लॉटरी होगी।

जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह।
error: Content is protected !!