वित्तीय स्वीकृति के बाद भी खेतीगाड़ रोड का काम शुरू नहीं

मझेड़ा-मानेश्वर मोटर मार्ग से खेतीगाड़ तक सड़क बनाने की हुई थी घोषणा
खेतीगाड़ के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। मझेड़ा-मानेश्वर मोटर मार्ग से खेतीगाड़ तक सड़क की वित्तीय स्वीकृति के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने रोड के निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
कहा कि दो साल पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र दौरे में मानेश्वर-मझेड़ा मोटर मार्ग के किमी एक से खेतीगाड़ तक मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की थी। बाद में सड़क की वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई थी, लेकिन सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका। ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक सड़क के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया है। सड़क सुविधा नहीं होने से खेतीगाड़ सहित अन्य गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। बाद में ग्रामीणों ने लोनिवि के ईई को भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत के प्रशासक आरसी पांडेय, भुवन चंद्र, गोपाल दत्त, जगदीश पांडेय, प्रकाश पांडेय, महेश पांडेय, मोहन पांडेय, तारा मोहन पांडेय, किशन बिष्ट, भैरव बिष्ट, मोहन बिष्ट, पवन जोशी, राम नारायण बिष्ट, पवन जोशी, विपिन पचौरी आदि शामिल थे। वहीं लोनिवि के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल का कहना है कि खेतीगाड़ तक सड़क पूर्व में विधायक निधि से काटी गई है। वर्तमान में सड़क का सर्वे कराया, तो कुछ विवाद सामने आया। 25 मार्च को संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। एलाइनमेंट रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी।

error: Content is protected !!