अफीम के साथ शाहजहांपुर का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

कमलपथ बनबसा से आरोपी को 986 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। बनबसा पुलिस और एसओजी की टीम ने कमलपथ बनबसा से एक व्यक्ति को 986 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक 18 मार्च को बनबसा पुलिस और एसओजी की टीम ने उप्र के शाहजहांपुर जिले के अशफाकनगर क्षेत्र के वसीम खान (50) को अवैध अफीम के साथ दबोचा। आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 08/18 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। बनबसा के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल विजय राणा, एसओजी के मतलूब खान, कांस्टेबल सूरज सिंह शामिल थे। 17 मार्च को ही ऊधमसिंह नगर जिला निवासी मंगत उर्फ मंगू को 190 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ बनबसा से दबोचा गया था।

error: Content is protected !!