


भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष और चौकी प्रभारी के बीच चल रहा था विवाद
दो पक्षों के बीच झगड़े को लेकर भाजयुमो नेता और चौकी प्रभारी में हुई थी कहासुनी
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। देवीधुरा पुलिस चौकी के प्रभारी को एसपी कार्यालय संबद्ध किया गया है। भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष और देवीधुरा चौकी प्रभारी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। बीते 12 मार्च को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में समझौते को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने देवीधुरा चौकी प्रभारी तेज कुमार को 18 मार्च को पुलिस कार्यालय संबद्ध करने के आदेश दिए हैं। दरअसल बीते 12 मार्च को मारपीट का मामला सुलझाने के दौरान भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराज पाटनी की देवीधुरा चौकी प्रभारी तेज कुमार से बहस हो गई थी। 16 मार्च को बलराज पाटनी के नेतृत्व में कुछ लोगों ने चौकी प्रभारी का पुतला दहन किया। पिछले सोमवार को पुलिस ने बलराज पाटनी और दो अन्य के खिलाफ नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ शांतिभंग, मानहानि, कार्य में बाधा डालने आदि के मुकदमा दर्ज किया था। रीठासाहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को जांच अधिकारी बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष के खिलाफ जांच करने को पाटी के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को जांच अधिकारी बनाया है।


