


मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष आयु समूह के 150 बालक व 150 बालिकओं को प्रति खिलाड़ी मिलेगी डेढ़ हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 14 से 23 वर्ष आयु समूह के 100 बालक व 100 बालिकाओं को प्रति खिलाड़ी मिलेगी दो हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति
देवभूमि टुडे
चंपावत। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मुख्यमंत्री खिलाड़ी योजना के अंतर्गत चंपावत जिले के 500 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि 8 वर्ष से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों के ऑनलाइन पंजीकरण 31 मार्च शाम 5 बजे तक पोर्टल में किए जा सकेंगे। योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले खिलाडिय़ों को बैट्री टेस्ट और उसकी दक्षता की योग्यता के आधार पर चयनित किया जाएगा। ट्रायल अप्रैल माह में होंगे।
8 से 14 वर्ष आयु समूह के 300 खिलाड़ी (150 बालक व 150 बालिकाएं) को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी। जबकि 14 से 23 वर्ष आयु समूह के 200 खिलाड़ियों (100 बालक व 100 बालिकाएं) को मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति मिलेगी। 8 से 9 वर्ष, 9 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष और 13 से 14 वर्ष वर्ग के 25-25 खिलाड़ियों को डेढ़ हजार-डेढ़ हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। 14 से 17 वर्ष, 17 से 19 वर्ष, 19 से 21 वर्ष और 21 से 23 वर्ष वर्ग के 25-25 खिलाड़ियों को दो हजार-दो हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी।


