


सूखीढांग क्षेत्र का बड़ा हिस्सा तीन दिन से पेयजल किल्लत से जूझ रहा
देवभूमि टुडे
चंपावत/सूखीढांग। सूखीढांग क्षेत्र के बडे़ हिस्से में पेयजल किल्लत गहरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की बीते तीन दिन से नलों से एक भी बूंद पानी नहीं टपका है। इससे ग्रामीणों को दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। नाराज ग्रामीणों ने कल 18 मार्च तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
तल्लापाल विलौन संघर्ष समिति सूखीढांग के संयोजक पंडित शंकर जोशी का कहना है कि सूखीढांग ,बमनजौल, तिमला, बृजनगर, आमखरक सहित क्षेत्र की दो हजार की आबादी विकराल पेयजल संकट झेल रही है। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के माँडल जिले में जल जीवन मिशन योजना का लोगोंं को खास लाभ नहीं मिल रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र 90 वर्षीय दीवान सिंह राना का कहना है कि आम जनता को पीने का पानी तक नहीं मिल पाना गंभीर है। पानी ढोने के लिए लोगा लंबी दौड़ लगाने को मजबूर हैं। आजादी के आंदोलन में सात स्वतंत्रता सेनानी देने वाले सूखीढांग क्षेत्र के लोग अब भी पानी के संकट से जूझ रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना में तीन वर्ष पूर्व पंपहाउस बनाकर घर-घर नल तो लगाआ, लेकिन पंपहाउस को अभी तक चालू नहीं किया जा सका है। वहीं पाइप लाइन खुली होने से अक्सर पानी की लाइन टूट जाती है।


