


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से अपने दोस्तों के साथ पूर्णागिरी दर्शनों के लिए आए थे दोनों भाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में भटक कर पहाड़ी में अटके दो सगे भाइयों को सुरक्षित बाहर निकाला। फंसे दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से मां पूर्णागिरी धाम के दर्शनों के लिए आए थे। दोनों भाइयों को सुरक्षित रेस्क्यू करने पर दोस्तों और परिजनों ने SSB जवानों के प्रति आभार जताया है।
पूर्णागिरी मेले के दौरान अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए समाधि स्थल दिगंबर आश्रम के पास एसएसबी की रेस्क्यू टीम तैनात की गई है। 17 मार्च की सुबह साढ़े दस बजे टीम को दो भाइयों के भटक कर पहाड़ी में फंसे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने नितिन कुमार (14) और सुमित कुमार (16) पुत्र अनूप कुमार निवासी शहाबाद, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश का सुरक्षित रेस्क्यू किया। वापसी के दौरान नजदीकी रास्ते से जाने की कोशिश करते वक्त पहाड़ी के बीच फंस गए। जिन्हें रेस्क्यू टीम ने रस्सी और बचाव के अन्य उपकरणों की मदद से बचा लिया। मेला अस्पताल ठूलीगाढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ अपने घर के लिए निकल गए। रेस्क्यू टीम में SSB के मुख्य आरक्षी सुशील कुमार, आरक्षी अमित बलियान, जय भगवान, ओमवीर सिंह और कंवर सिंह मीणा शामिल थे।



