कल छरड़ी को चंपावत में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पहाड़ों में आज नहीं, कल 15 मार्च को मनाई जाएगी छरड़ी
देवभूमि टुडे
चंपावत। आज 14 मार्च को दोपहर तक मौसम करीब-करीब खुशगवार है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल शनिवार को छरड़ी के दिन मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 14 और 15 मार्च को चंपावत जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अंदेशा जताया गया है।
देश व प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज होली का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन कुमाऊं के पहाड़ों में छरड़ी (होली) आज नहीं, कल 15 मार्च को मनाई जाएगी।

error: Content is protected !!