बिजली लाइन की चिंगारी से खाक हुए घास के तीन लुट्टे

लोहाघाट के पास पऊ गांव की दुर्घटना में 20 हजार रुपये से अधिक का नुकसान
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट से लगे सुंई पऊ गांव में 11 हजार किलोवाट की बिजली लाइन से निकली चिंगारी ने घास के तीन लुट्टे जलकर राख कर दिए। 6 मार्च की शाम अचानक तेज हवा के झोंकों से तारों के आपस में टकराने से चिंगारी पैदा हो गई। तारों के पास लगाए गए घास के तीन बड़े लुट्टे जलकर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चिंगारी उठते ही लुट्टे धू-धू कर जलने लगे। सूचना मिलते ही गांव के एक शादी समारोह में गए ग्रामीण आननफानन में मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए महिलाओं ने घरों और नौले से पानी ढोया। घटना स्थल के आस-पास 20 से अधिक सूखी घास के लुट्टे लगे हुए थे। ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो लाखों रुपये का नुकसान हो सकता था। आग लगने से पशुपालक राजेंद्र प्रसाद जोशी को करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। क्षेत्र के लोगों ने पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।

error: Content is protected !!