स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का मुआयना किया…कार्यदाई संस्था को तेजी से काम करने की हिदायत दी

त्यारकुड़ा, सिमल्टा और चौकी क्षेत्र में हो रहे कार्यों के कामकाज का नोडल अधिकारी और विधायक प्रतिनिधि ने निरीक्षण किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और चंपावत के विधायक के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने कार्यदाई संस्थाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 6 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल कई कार्यों का मौका मुआयना किया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्यारकुड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र सिमल्टा, चौकी में हो रहे विकास कार्यों, कक्षाओं में लग रही टाइल्स, रंगरोगन आदि कार्यों का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी बृजवाल ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के साथ आधारभूत ढांचे को बेहतर करने का दावा किया गया। टाइल लगवाने के साथ रंगरोगन, नवीनीकरण, बच्चों के लिए पार्क आदि की व्यवस्था करने के साथ स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की जा रही है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा में जिले के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रूपांतरण का कार्य किया जा रहा है। शुरुआती चरण में 72 स्कूलों में ये काम चल रहा है। निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष चंपावत सुनील पुनेठा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना, मनमोहन सिंह बोरा, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष कविंद्र सिंह तड़ागी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!