
MLA खुशाल सिंह अधिकारी ने भी दिए नगर के विकास के लिए सुझाव
सरयू पेयजल लिफ्ट योजना के निर्माण की मांग उठी
यातायात, पेयजल और सफाई सहित कई मुद्दों को लेकर पारित हुए प्रस्ताव
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट शहरी क्षेत्र की पेयजल समस्या के निदान के लिए सरयू पेयजल लिफ्ट योजना के निर्माण की मांग की गई। गर्मियों में पेयजल समस्या को देखते हुए ठाड़ाढ़ुंगा वार्ड में दो सोलर हैंडपंप लगाने के अलावा आदर्श कालोनी में खराब पड़े हैंडपंप को ठीक करवाया जाएगा। लोहाघाट नगर पालिका बोर्ड की चेयरमैन गोविंद वर्मा की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी के संचालन में 5 मार्च को हुई बैठक में मौजूद लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने, शहर को साफ रखने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव देने के साथ पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में नगर की सफाई बनाए रखने, बुजुर्गों के बैठने के लिए जगह-जगह बेंच लगाने, जगह-जगह सीसीटीवी लगाए जाएंगे। स्लाटर हाउस का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है। यातायात, पेयजल और सफाई सहित कई मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। क्षेत्र में बनी कार पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए 800 रुपये महीने का शुल्क रखा गया है। जबकि थाने के पास बनी पार्किंग में निशुल्क पार्किंग व्यवस्था की गई। पालिका की आय बढ़ाने को लेकर भी विचार मंथन हुआ।
सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को रखा। कहा कि जिन गलियों में कूड़ा वाहन नहीं जा पता है, उन गलियों में हाथ गाड़ी से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने की मांग की गई। उन्होंने परिवार रजिस्टर से संबंधित समस्या दूर करने का भी आग्रह किया। ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। परिवार रजिस्टर से संबंधित की समस्या का समाधान कर लिया गया है। बैठक में सभासद सुरेश फर्त्याल, खड़क सिंह, योगेश जोशी, आशीष राय, दीपा गोस्वामी, आरती के अलावा कविराज मौनी, पीयूष, ललित भट्ट, प्रकाश उप्रेती, प्रमोद महर, प्रबुद्ध शर्मा आदि मौजूद थे।





