टैक्सी चालक की हत्या का चौथा आरोपी पुलिस गिरफ्त में…सालवनी के जंगल से दबोचा गया

टनकपुर में पिछले साल 26 दिसंबर को हुई थी टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा की हत्या
पहले से ही जेल में हैं 3 आरोपी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पिछले साल 26 दिसंबर को चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के पीलीभीत चुंगी के पास मामूली विवाद के बाद टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा की चार लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या के एक दिन बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन चौथा आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था। अंतत: पुलिस ने 68 दिनों बाद आरोपी को सालवनी के जंगल से दबोचा। आरोपी को आज 5 मार्च को अदालत में पेश किया किया गया, जहां से उसे जेल में भेज दिया गया।
26 दिसंबर को पीलीभीत चुंगी के पास टनकपुर के वार्ड नंबर पांच निवासी टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा की कहासुनी के बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) और 61 के तहत मामला दर्ज किया था। टनकपुर पुलिस ने तीन आरोपी हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धर्मेंद्र भट्ट को वारदात के एक दिन बाद हिरासत में ले लिया था। जबकि चौथे आरोपी दीपक राम उर्फ दीपू उर्फ अंग्रेज निवासी नेपाली बस्ती मनिहारगोठ टनकपुर को 4 मार्च को थानाध्यक्ष चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सालवानी के जंगल के पास से गिरफ्तार किया था। टीम में बनबसा के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह बिष्ट, कमल कुमार, विनोद यादव, कांस्टेबल नासिर हुसैन और अनिल कुमार शामिल थे।

पुलिस के साथ चौथा हत्यारोपी व टैक्सी ड्राइवर नरेंद्र मिश्रा (फाइल फोटो)।
error: Content is protected !!