
चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने CM कैंप कार्यालय के जरिए भेजा ज्ञापन
पूर्णागिरि के पुजारी जगदीश तिवारी का 19 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम के पुजारी और पत्रकार पंडित जगदीश तिवारी (47) के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का पत्रकारों ने आग्रह किया है। चंपावत जिला पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली के नेतृत्व में इसे लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। पत्रकार पंडित जगदीश तिवारी का 19 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए थे। चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने 4 मार्च को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की प्रतिनिधि विनीता चंद के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज पत्रकार के परिजनों को समुचित आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वालों में CZPA के जिला सचिव सतीश जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, सूरी पंत, सुरेश गड़कोटी, चंद्रशेखर जोशी आदि शामिल थे।



