
आग से बचाव के लिए धर्मशालाओं में अग्निशमन यंत्र एवं प्राथमिक उपचार किट अनिवार्य
किराया नियंत्रण और वाहनों की फिटनेस को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
पहली बार सुलभ इंटरनेशनल करेगी पूर्णागिरि मेले की सफाई व्यवस्था बनबसा एनएचपीसी विश्रामगृह में समीक्षा बैठक कर आयुक्त ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
पूर्णागिरि का सरकारी मेला 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा/पूर्णागिरि धाम। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विख्यात मां पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं की 4 मार्च को बनबसा एनएचपीसी विश्रामगृह में समीक्षा बैठक में उन्होंने मेले में भीड़ प्रबंधन को सुचारू रखने के लिए पैदल मार्ग पर चैन डिवाइडर, अनधिकृत मार्गों पर अस्थाई बैरिकेडिंग और जगह-जगह साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। आग से बचाव के लिए धर्मशालाओं में अग्निशमन यंत्र एवं प्राथमिक उपचार किट अनिवार्य किए गए हैं। साथ ही फायर यूनिट और फायरवॉचर की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पूर्णागिरि का सरकारी मेला 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा।
आयुक्त ने मेले के दौरान किराया नियंत्रण और वाहनों की फिटनेस को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा के लिए IP (इंटरनल प्रोटोकॉल) आधारित CCTV सर्विलांस सिस्टम को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। बैठक में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं मूल्य नियंत्रण के लिए रेट लिस्ट जारी करने के साथ ही नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। तीर्थ यात्रियों के सुझावों के लिए सुझाव रजिस्टर रखा जाएगा। मेला क्षेत्र में भंडारा लगाने के लिए सिंगल विंडो परमिशन सिस्टम लागू करने और प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए गए। रावत ने मेला क्षेत्र में अनाधिकृत पेयजल संयोजन हटाने, अस्थाई पथ प्रकाश व्यवस्था, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं हाईमास्ट लाइट, ओवरहैंगिंग वायर को व्यवस्थित करने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने मेला अवधि में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने, ऑक्सीजन सिलेंडर, मोबाइल केयर यूनिट एवं एसडीआरएफ टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने पूर्णागिरि मार्ग, बूम घाट के अलावा मेला क्षेत्र की तीनों पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूम घाट में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही पार्र्किंग स्थल पर शौचालय व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की हिदायत दी। बाटनागाड़ में क्षतिग्रस्त सड़क को सुधारने के लोनिवि अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
एडीएम जयवर्धन शर्मा ने मेले को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। बताया कि पूर्णागिरि मेले की सफाई व्यवस्था पहली बार सुलभ इंटरनेशनल करेगी। इससे स्वच्छता मानकों में सुधार होगा। साथ ही श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ, वाटर कूलर, टैंकर और दो सोलर हैंडपंप की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन पांडेय, नेत्र बल्लभ तिवारी, महेश पांडेय, मनोज पांडेय, सुरेश महर, आनंद महर, SDM नितेश डांगर, तहसीलदार जगदीश गिरी, CMO देवेश चौहान, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पवन सिंह, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, अभियंता अनिल रावत, ऊर्जा निगम के EE विजय कुमार सकारिया, ARTO सुरेंद्र कुमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र पलड़िया, सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत, रेंजर गुलजार हुसैन, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।






