शारदा कॉरिडोर का DGPS सर्वे शुरू…3 हफ्ते में होगा पूरा

टनकपुर के बूम क्षेत्र से शुरू हुआ सर्वे
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। शारदा रिवर फंट मास्टर प्लान के लिए सर्वे शुरू हो गया है। आज 2 मार्च से टनकपुर के बूम क्षेत्र से DGPS (डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) सर्वे शुरू किया गया। सर्वे हरियाणा की ईजिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। कंपनी की सर्वे टीम का कहना है कि सर्वे 3 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। डीजीपीएस सर्वे सैटेलाइट आधारित सर्वेक्षण तकनीक है। इस तकनीक से पारंपरिक GPS सर्वेक्षणों की अपेक्षा इसके सर्वे नतीजे अधिक सटीक रहते हैं।
शारदा कॉरिडोर के सर्वे की कंसल्टेंट एजेंसी ईजिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पूर्व में ड्राफ्ट रिपोर्ट को साझा किया। इस ड्राफ्ट में रिंग रोड, शारदा के किनारे मरीन ड्राइव, वाटर स्पोट्र्स, ईको टूरिज्म के तहत नंधौर में विकास, मां पूर्णागिरि धाम में एक और रोपवे, अत्याधुनिक रैनबसेरा आदि शामिल हैं। इस परियोजना के पूरा होने से विकास, क्षेत्र में धार्मिक और नैसर्गिक पर्यटन को बढ़ावा के अलावा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

error: Content is protected !!