प्राइवेट फिटनेस पर रार…टैक्सी चालकों में उबाल

चंपावत में टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों और टैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन
फिटनेस की सरकारी प्रक्रिया शुरू करने की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों और टैक्सी चालकों ने प्राइवेट फिटनेस प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुमाऊं टैक्सी महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में 2 मार्च को टैक्सी स्टेंड में प्रदर्शन किया और टैक्सी चालकों व मालिकों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। चालकों ने पूर्व की तरह सरकारी सिस्टम से वाहनों की फिटनेस करने की मांग की।
यूनियन का कहना है कि राज्य के 13 जिलों में सिर्फ चंपावत जिले में ही वाहनों की प्राइवेट फिटनेस की जा रही है। जबकि अन्य जिलों में सरकारी फिटनेस हो रही है। प्राइवेट फिटनेस होने से अतिरिक्त भार पड़ रहा है। उन्होंने जल्द जिले में भी सरकारी फिटनेस व्यवस्था लागू करने की मांग की। विरोध जताने वालों में पवन सिंह, जगदीश सिंह, मदन धौनी, बहादुर, जगत सिंह, नाथ राम, पुष्कर धौनी, अमरनाथ, कुंदन धौनी, दीपक राम, केएस बिष्ट, गिरधर सिंह, नरेश कुमार सहित कई टैक्सी चालक मौजूद थे।

error: Content is protected !!