भाषा संस्थान के समारोह में शिरकत करेंगे चिल्कोटी

3 मार्च से देहरादून में होगा दो दिनी उत्तराखंड भाषा संस्थान का साहित्योत्सव समारोह
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड भाषा संस्थान का साहित्योत्सव समारोह देहरादून में 3 मार्च से शुरू होगा। चंपावत जिले से कुमाऊंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति के चंपावत जिले के संयोजक जनार्दन चिल्कोटी समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। वे समारोह में शिरकत करने के लिए आज 2 मार्च को रवाना हो गए।
भाषा संस्थान के उप निदेशक जसविंदर कौर के मुताबिक दो दिनी साहित्योत्सव में पुस्तक मेला, लेखक से भेंट, साहित्य, लोक कला संस्कृति पर परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा समारोह में वर्ष 2024 के उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस साहित्योत्सव में जनकवि प्रकाश जोशी शूल को भी संस्थान से तीसरी बार न्यौता मिला है, लेकिन वे इस बार समारोह में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

जनार्दन चिल्कोटी।
error: Content is protected !!