कैंटर-कार भिड़ी…1 ही परिवार के 4 लोग चोटिल

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतोला के पास हुआ हादसा
लखनऊ से मुनस्यारी घूमने जा रहा था परिवार
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतोला के व्यू प्वाइंट के पास 1 मार्च पूर्वान्ह कैंटर और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर से चार कार सवार जख्मी हो गए।
लखनऊ से मुनस्यारी जा रही कार (एमएच 47 डब्लू 3619) की विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर (यूके 05 सी 1854) से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार चालक गौरव सिंह (33) पुत्र धर्मेंद्र सिंह, उनकी पत्नी निकिता सिंह (34), उनके चचेरे भाई अंकित सिंह (28) पुत्र गया प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी अंजलि सिंह (26) चोटिल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर निजी वाहन से लोहाघाट उप जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉ. दीक्षा और डॉ. करन बिष्ट ने चारों घायलों का इलाज किया गया। डॉ. करन ने बताया कि घायलों के सिर और पांव में चोटे आई हैं। जिनका प्राथमिक इलाज किया गया। एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वाहन चला रहे गौरव सिंह ने बताया कि दो कारों में सवार होकर 7 लोग लखनऊ से मुनस्यारी घूमने जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।

error: Content is protected !!