चंपावत जिले में 2 हादसे…2 जख्मी, 1 हायर सेंटर रेफर

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टिया में कार से टकराया स्कूटी सवार टनकपुर से हायर सेंटर रेफर
धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर भिंगराड़ा के पास जेसीबी खाई में लुढ़की
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में 1 मार्च को 2 सड़क दुर्घटनाएं हुई। दोनों हादसों में 2 लोग जख्मी हुए। एनएच पर कार और स्कूटी की टक्कर में घायल एक युवक को टनकपुर से हायर सेंटर रेफर किया गया। जबकि भिंरागड़ा में एक जेसीबी के खाई में लुढ़कने से जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टिया के पास शनिवार अपरान्ह करीब 1 बजे कार (यूके 05 सी 6737) और स्कूटी (यूके 03 सी 1575) में टक्कर लगी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार हेमंत जोशी (28) पुत्र शीश राम जोशी निवासी बार्दोली चंपावत जख्मी हो गया। घायल स्कूटी सवार को आननफानन में टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। पांव और शरीर के निचले हिस्से में काफी चोंटे होने से प्राथमिक इलाज के बाद हेमंत जोशी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर भिंगराड़ा के पास एक जेसीबी मशीन 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने से जेसीबी ऑपरेटर गणेश जोशी (40) पुत्र भुवन जोशी निवासी सिसोना पिथौरागढ़ बुरी तरह घायल हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने बताया कि ऑपरेटर जेसीबी मशीन को लेकर रीठा साहिब की ओर जा रहा था, तभी एकाएक संतुलन बिगडऩे से मशीन खाई में लुढ़क गई। गणेश जोशी के कमर और सिर में चोट आई है। घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!