नशे के खिलाफ दौडे़ युवा…बूम की रिया भट्ट का शानदार प्रदर्शन

टनकपुर में अमर उजाला की ओर से आयोजित की गई नशा मुक्ति के लिए मैराथन दौड़
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर स्टेडियम में -एक कदम नशा मुक्ति के नाम- थीम पर हुई मैराथन दौड़ में धावकों ने बड़ी संख्या में उत्साह से हिस्सा लिया। 14 वर्ष आयु समूह में टनकपुर बूम की रिया भट्ट ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि आरूषि बीहरा तीसरे स्थान पर रही। ओपन ग्रुप में महक तीसरे स्थान पर रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी और NHPC के महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्या ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। प्रमुख हिंदी समाचार पत्र अमर उजाला की ओर से चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के क्रम में इस दौड़ का शुक्रवार को आयोजन कराया गया था।

टनकपुर बूम की रिया भट्ट को सम्मानित करते उत्तराखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी।
error: Content is protected !!