HOUSE TAX का दुबारा होगा निर्धारण…33 पौराणिक नौलों का सौंदर्यीकरण होगा

चंपावत नगर पालिका बोर्ड की बैठक
बजट की उपलब्धता के आधार पर तय होगी विकास की प्राथमिकताएं: अध्यक्ष प्रेमा पांडेय
तमाम सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के निदान के प्रस्ताव दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर पालिका नगर क्षेत्र के 33 पौराणिक नौलों का कुमाऊंनी शैली में सौंदर्यीकरण करेगा। 28 फरवरी को पालिका सभागार में नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। कहा गया कि बगैर सीमेंट के उपयोग से होने वाले इस काम से पेयजल की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। बरसाती पानी को संचय एवं पुनर्चक्रण (recycling) के लिए शासनादेश के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। भवन कर के निर्धारण को न्यायसंगत बनाने के साथ ही सर्किल मूल्य के आधार पर नए सर्वे करवाते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। भवन कर के निर्धारण में आवासीय और व्यापारिक भवनों से अलग-अलग दर से कर वसूला जाएगा। इससे आवासीय कर में कमी आने की संभावना है।
परिचयात्मक बैठक के बाद हुई इस पहली बैठक में गोलरचौड़ वार्ड के सदस्य रोहित बिष्ट ने गंदगी से निजात दिलाने के लिए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, वेतन में इजाफा, टूटे कूड़ेदानों को बदलने, बिजली व्यवस्था को सुधारने के अलावा भौगोलिक हालात को देखते हुए विकास प्राधिकरण की अनिवार्यता, बेट्टी तोक सहित कई जगह टूटे रास्तों की मरम्मत का आग्रह किया। इसके अलावा सभासद प्रेमा चिल्कोटी, गीता अधिकारी, पूजा वर्मा, मणिप्रभा तिवारी, बबीता प्रहरी, नंदन तड़ागी, दिनेश बरदोला और ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को दूर करने के प्रस्ताव रखे। अध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने बजट की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता से काम कराने का बोर्ड को आश्वासन दिया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने आय-व्यय की चर्चा की। 15वें वित्त आयोग के टाइट/अनटाइड मद से मिले धन से जरूरत के अनुसार विद्युत सामग्रियों, सफाई सामग्रियों, स्ट्रीट लाइटें, सोलर लाइटों को खरदीने पर चर्चा की गई। ट्रैचिंग ग्राउंड, कूड़ा निस्तारण स्थल पर ट्रोमल मशीन को स्थापित करने के काम, डीपीआर के सापेक्ष व्यय के लिए राज्यांश व केंद्रांश के सापेक्ष प्राप्त धन से अलग-अलग निविदा किए जाने पर भी मंत्रणा की गई। बैठक में सिटी मिशन प्रबंधक महेश चौहान, सहायक लेखाकार जगदीश लाल साह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!