BJP का नया जिलाध्यक्ष कौन?…आज होगी रायशुमारी

6 पुरुष दावेदारों के अलावा एकमात्र महिला दावेदार हैं विनीता फर्त्याल
दावेदारी पेश होने के बाद तीनों पर्यवेक्षक करेंगे रायशुमारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र वाले चंपावत जिले में भारतीय जनता पार्टी की कमान किसके पास होगी?, इसे लेकर आज 28 फरवरी को मंत्रणा होगी। पार्टी पर्यवेक्षक दर्जा मंत्री दिनेश आर्या, काशीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मल्होत्रा और पिथौरागढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया की मौजूदगी में भाजपा जिला कार्यालय में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में अगले जिलाध्यक्ष के भविष्य का फैसला होगा। जिला चुनाव अधिकारी अनिल शाही के सम्मुख दावेदारी करने वाले नेताओं को लेकर पर्यवेक्षक मंथन करेंगे। मंडल अध्यक्षों, प्रतिनिधियों, जिले के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों, नगर निकाय अध्यक्षों, निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों से तीनों पर्यवेक्षक रायशुमारी करेंगे। रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षक पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेंगे।
सूत्र बताते हैं कि मौजूदा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, मौजूदा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, तीन पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, सुभाष बगौली व हिमेश कलखुड़िया, पूर्व जिला महामंत्री गोविंद सामंत और बाराकोट की क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल के नाम प्रमुख दावेदारों में हैं।
अहम रहेंगे ये फैक्टरः
चंपावत। पुरुष दावेदारों में रायशुमारी के साथ ही समीकरणों की भी खासी भूमिका रहेगी। वहीं अगर महिला जिलाध्यक्ष के नाम पर मोहर लगती है, तो 27 साल के चंपावत जिले में ये सिर्फ दूसरा मौका होगा। फर्त्याल के पक्ष में जिले की दोनों विधानसभा सीटों के ग्रामीण क्षेत्रों में जनाधार, सक्रियता के अलावा बाराकोट क्षेत्र से पहली बार प्रतिनिधित्व का अवसर जैसे कारक हो सकते हैं।
माना जा रहा है कि रायशुमारी के नतीजों के अलावा वरिष्ठता, छवि, सक्रियता, पार्टी निष्ठा, वफादारी, जनाधार और दागी-बागी फैक्टर के आधार पर नए जिलाध्यक्ष के नाम को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
BJP के अब तक के जिलाध्यक्षः
माधवानंद जोशी, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, शिवराज कठायत, हेमा जोशी, नरेश करायत, सुभाष बगौली, हिमेश कलखुड़िया, रामदत्त जोशी, दीपक पाठक व निर्मल माहरा।

विनीता फर्त्याल।
निर्मल माहरा।
मुकेश कलखुड़िया।
गोविंद सामंत।
दीप चंद्र पाठक।
सुभाष बगौली।
हिमेश कलखुड़िया।
error: Content is protected !!