पूर्णागिरि के 7 जीर्णशीर्ण भवनों को नोटिस…दुकान तोड़नी होगी या करानी होगी मरम्मत

ADM जयवर्धन शर्मा ने अधिकारियों संग मेला क्षेत्र का मुआयना किया
15 मार्च से शुरू होगा पूर्णागिरि धाम का मेला
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में खतरनाक दुकानों को नोटिस दिया जाएगा। डीएम के दायित्व का निर्वहन कर रहे अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने आज 24 फरवरी को मेला क्षेत्र का मुआयना करने के बाद SDM नितेश डांगर को ये निर्देश दिए। टुन्नास से मुख्य काली मंदिर के पास 7 से अधिक दुकानें खतरनाक श्रेणी की हैं। इन दुकानों को दुकान स्वामी को या तो मरम्मत करना होगा या ध्वस्त। ऐसा नहीं होने पर इन दुकानों के आगे प्रशासन बैरिकेडिंग कराएगा। बताया गया कि मेले की सभी व्यवस्था मार्च पहले सप्ताह तक पूरी करने को कहा गया। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि पूर्णागिरि मेला 18 दिन बाद 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा।
ADM शर्मा ने बताया कि मुख्य मंदिर सहित मेला क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले हिस्सों को नियंत्रित करने के लिए अप्रैल के शुरू में पूर्णागिरि क्षेत्र में CCTV सिस्टम बनाया जाएगा। इसके लिए भैरव मंदिर में नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। पेयजल के लिए मेला क्षेत्र में स्थान चयन कर पेयजल प्रबंध करने, यातायात व वाहनों की पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था करने के साथ टनकपुर-ठुलीगाड़ सड़क के बीच बाटनागाड़ के पास के हिस्से की मरम्मत करने की हिदायत दी है। मेले के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त को पुख्ता करने के पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए।
मुआयने में पाटी (टनकपुर के SDM के प्रशिक्षण में मुख्यालय से बाहर होने के कारण) की SDM नितेश डांगर, तहसीलदार जगदीश गिरी, जिला पंचायत के इंजीनियर अनिल रावत, PWD के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत, जल संस्थान के JE विपिन कलौनी, बूम के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन, ऊर्जा निगम के SDO मयंक भट्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, मंदिर समिति के महामंत्री सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडेय, पंडित महेश पांडेय, पंडित मनोज पांडेय, पंडित गिरीश तिवारी, पंडित संजय तिवारी, पंडित नेत्रबल्लभ तिवारी, सुरेश महर, आनंद महर, टनकपुर के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!