BJP के 11 मंडल अध्यक्षों का ऐलान…7 को दूसरी बार जिम्मेदारी

उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी खजान दास के अनुमोदन के बाद चंपावत जिला चुनाव प्रभारी अनिल शाही ने जारी की सूची
खेतीखान मंडल के लिए अभी अध्यक्ष व प्रतिनिधि के नाम का नहीं हुआ ऐलान
देवभूमि टुडे
चंपावत। BJP के चंपावत जिले के मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों का चुनाव हो गया। चंपावत जिले के 12 मंडलों में से खेतीखान को छोड़ शेष 11 मंडलों के अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई है। उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी खजान दास के अनुमोदन एवं विधानसभा चंपावत व लोहाघाट के पर्यवेक्षकों की सहमति के बाद अध्यक्ष और प्रतिनिधियों के नामों का ऐलान चंपावत जिला चुनाव प्रभारी अनिल शाही ने किया। ये पदाधिकारी जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी में हिस्सा लिया जाएगा।
चंपावत नगर मंडल के लिए सुनील पुनेठा, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बिनवाल, मंच-तामली के कैलाश सिंह बोहरा, टनकपुर की तुलसी कुंवर, बनबसा के कमलेश भट्ट, लोहाघाट ग्रामीण के देवेंद्र पाटनी और पाटी के मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी को लगातार दुबारा जिम्मेदारी दी गई है। खेतीखान मंडल के लिए अभी अध्यक्ष व प्रतिनिधि के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!