लोहाघाट-किमतोली सड़क पर बेकाबू कार खाई में गिरी…चालक जख्मी  

लोहाघाट-किमतोली सड़क पर 22 फरवरी की देर रात गंगनौला के पास हुआ हादसा  
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट-किमतोली सड़क पर शनिवार की देर रात गंगनौला के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे में गंभीर रूप से चोटिल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शनिवार की रात एक बजे पाटी विकासखंड के नरसिंहडांडा निवासी कपिल कुमार अल्टो कार (uk03 ta 1728) से अकेले अपनी ससुराल दिगालीचौड़ जा रहा था। इसी दौरान गंगनौला के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। कार के खाई में गिरते वक्त चालक छिटककर बाहर आ गया था। रात के अंधेरे में ही चालक जैसेतैसे सड़क पर पहुंचा और स्वयं आपात सेवा की एंबुलेंस 108 को फोन कर अस्पताल पहुंचा। चिकित्सक डाँ. करन ने बताया कि चालक को गंभीर चोटें आई थी, जिसका प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पंचेश्वर कोतवाली पुलिस कर्मी और लोहाघाट थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। लोहाघाट थाने के दरोगा चेतन रावत ने बताया कि घटना को लेकर अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

 

error: Content is protected !!