24वीं पुण्य तिथि में याद किए गए SSB के शहीद बृजलाल

पंचम वाहिनी मुख्यालय में बलिदानी बृजलाल की दी गई श्रद्धाजलि
2002 में पुलवामा में ड्यूटी के दौरान आतंकी हमले में हो गए थे बृजवाल
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB पंचम वाहिनी परिसर के शहीद स्मारक पर शहीद बृजलाल की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार ने मोबाइल फोन से शहीद बृजलाल की पत्नी रीना देवी से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। पंचम वाहिनी के आरक्षी बृजलाल 23 फरवरी 2002 में ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे। कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि पंचम वाहिनी चंपावत से सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बलिदानी बृजलाल के पैतृक गांव जाकर उनके अध्ययन के उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर हिमांचल प्रदेश में उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी पत्नी रीना देवी को सम्मानित किया। बताया कि पंचम वाहिनी में शहीद बृजलाल के नाम पर एक वन वाटिका स्थापित की गई है। एक पारिवारिक आवास परिसर के सड़क तथा पुस्तकालय का नामकरण शहीद के नाम पर किया गया है। इस मौके पर कमांडेट चिकित्सा डाँ. विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, उप कमांडेंट शिवराम, उप कमांडेंट हेमंत कुमार, उप कमांडेंट कारन चौहान, निरीक्षक संजीव चक्रवर्ती, रविंद्र बिष्ट, उमाकांत, अरविंद कुमार, पप्पू कुमार, सतेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!