हेरोइन तस्करी के दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

रीठा साहिब थाने में मुकदमा दर्ज
चंपावत के अभियुक्त कुलदीप जोशी से 3 फरवरी को बरामद हुई थी 112 ग्राम हेरोइन
दूसरा आरोपी नानकमत्ता का माग सिंह फरार
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। स्मैक के साथ दबोचे गए दो अभियुक्तों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें से एक आरोपी से इसी माह 3 फरवरी को 112 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की गई थी। जबकि जिस व्यक्ति से हेरोइन लाने की बात उजागर हुई थी, वह आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
रीठा साहिब पुलिस ने 3 फरवरी को कुलदीप जोशी उर्फ विजय जोशी उर्फ फरिश्ता निवासी खटकना पुल चंपावत से 112 ग्राम हेरोइन पकड़ी थी। बाइक सवार कुलदीप जोशी को दबोचने के साथ ही पूछताछ में यह हेरोइन ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता के माग सिंह उर्फ मान सिंह उर्फ मांगू से लाने की बात सामने आई थी। रीठा साहिब थाने में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम 8/21/27/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी कुलदीप जोशी तब से न्यायिक हिरासत में है, जबकि बाइक को जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक कुलदीप जोशी चंपावत थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जबकि मांगू नानकमत्ता का हिस्ट्रीशीटर है। आरोप है कि दोनों अभियुक्त एक संगठित गिरोह के जरिए ऊधमसिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी से कमाई कर रहे हैं। दोनों अभियुक्तों का गैंग चार्ट तैयार कर चंपावत के सीओ और एसपी से अग्रसारित कर डीएम से अनुमोदित करवाने के बाद रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने गैंगस्टर एक्ट का 22 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही फरार अभियुक्त माग सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं।

error: Content is protected !!