पिथौरागढ़ के चरस तस्कर को 12 साल की कैद…1 लाख का जुर्माना भी

चंपावत के विशेष सत्र न्यायालय का फैसला
पिथौरागढ़ निवासी दोषी से जनवरी 2023 में बरामद हुई थी 2.418 किलो चरस, जुर्माना नहीं देने पर 1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चरस तस्करी के एक अभियुक्त को अदालत ने कसूरवार पाया है। दोषी को विशेष सत्र न्यायालय ने 12 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर 1 साल की अतिरिक्त सजा होगी।
जनवरी 2023 में लोहाघाट पुलिस ने पाटन पुल के पास चेकिंग के दौरान 28 वर्षीय पवन कुमार निवासी ग्राम ओगला, अस्कोट पिथौरागढ़ के पास से 2 किलो 418 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोप पत्र पेश होने के बाद अदालत में मामले की सुनवाई हुई। तमाम साक्ष्य, दलील व दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार संगल ने अभियुक्त पवन कुमार को दोषी पाते हुए 12 साल कैद की सजा सुनाई। साथ ही 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर 1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता विद्याधर जोशी ने पैरवी की।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!