
टनकपुर के ककरालीगेट के पास हुआ हादसा
टक्कर मारने वाली बाइक और बाइक सवार पुलिस की गिरफ्त में
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 22 फरवरी की शाम ककरालीगेट के पास पीछे से आ रही एक बाइक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। इस वाकये से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। शव को टनकपुर मोर्चरी में रखा गया है। टक्कर मारने वाली बाइक और बाइक चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम दो साइकिलों में तीन बच्चे ककरालीगेट की ओर जा रहे थे। संतुलन बिगड़ने से आपस में भिड़ी दोनों साइकिलें गिर गईं। इसी दौरान एक साइकिल सवार पीछे से आ रही बाइक (UP 64 AK 8790) की चपेट में आ गया। बुरी तरह जख्मी साइकिल सवार संजय शर्मा (13) पुत्र लीलाधर शर्मा को बाइक सवार आननफानन में उप जिला अस्पताल ले गया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने संजय शर्मा को हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाते वक्त घायल साइकिल सवार संजय ने दम तोड़ दिया। कल 23 फरवरी को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने बाइक और बाइक चला रहे रविंद्र सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी नायकगोठ को हिरासत में लिया है।

The ad is displayed on the page
current post: ACCIDENT साइकिल गिरी…पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आए किशोर साइकिल सवार की मौत, ID: 32550
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
