सेहत का संकल्प…2 हजार से अधिक लोगों का हुआ इलाज

सेवा संकल्प फाउंडेशन के चंपावत स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क जांच, परामर्श, चश्में, स्वास्थ्य उपकरण व दवाओं का वितरण हुआ
सेवा संकल्प फाउंडेशन की अध्यक्ष गीता धामी ने किया 3 दिनी शिविर का शुभारंभ
कल टनकपुर और 23 फरवरी को खटीमा में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
पहली बार अपोलो अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञ भी आए
देवभूमि टुडे
चंपावत। सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी द्वारा आयोजित तीन दिनी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 21 फरवरी को चंपावत से शुभारंभ हुआ। फाउंडेशन की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने घटकू मंदिर परिसर में शुक्रवार को शिविर का आगाज किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य इंसान की सबसे महत्वपूर्ण पूंजी है। लेकिन कामकाजी व्यस्तता के चलते पर्वतीय क्षेत्र की महिलाएं सेहत पर कम ध्यान दे पाती हैं। दूरदराज के लोगों को लाभांवित करने के उद्देश्य से लगाए गए सेवा संकल्प फाउंडेशन के इस शिविर के जरिए जांच, इलाज और स्वास्थ्य की जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
पहली बार दिल्ली के अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञों ने मरीजों की नब्ज टटोली। शिविर में 2 हजार से अधिक लोगों का इलाज किया गया। मरीजों को निशुल्क दवाइयां, चश्में, कान की मशीनें और छड़ियां भी वितरित की गई।
शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों, सेवा संकल्प फाउंडेशन की टीम एवं आम लोगों का आभार जताया गया। 22 फरवरी को टनकपुर और 23 फरवरी को खटीमा में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डाॅ. बीसी जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रशासक ज्योति राय, चंपावत नगरपालिका की अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, बाराकोट की क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरिता बोहरा, मुकेश महराना व गोविंद सामंत, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, सभासद रोहित बिष्ट, मणिप्रभा तिवारी, सुनील पुनेठा, मोहन चंद्र पांडेय, रतन सिंह, गिरीश पांडेय, सुंदर राम, पदमा देवी, मनमोहन बोहरा, अंबादत फुलारा सहित अन्य मौजूद रहे।
शिविर में मौजूद थे ये विशेषज्ञ चिकित्सकः
बाल रोग विशेषज्ञ प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ डॉ. अजय आर्य, साइकाट्रिक संयुक्त निदेशक दून मेडिकल कॉलेज देहरादून डॉ. एमके पंत, हड्डी रोग विशेषज्ञ अपोलो अस्पताल, डॉ. जयकुमार सुमन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम, वरिष्ठ फिजिशियन अपोलो अस्पताल डॉ. दीपक वत्स, वरिष्ठ फिजिशियन अपोलो अस्पताल डॉ. संस्कृति वत्स, सीएमओ डॉ.देवेश चौहान, जिला अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पाठक, डॉ.भास्कर मेहंदी दत्ता, डॉ. गिरेंद्र सिंह चौहान आदि ने मरीजों का परीक्षण किया।

error: Content is protected !!