इम्तिहान का आगाज…2776 ने दिया हिंदी का पेपर

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में चंपावत जिले में 30 अभ्यर्थी रहे गैर हाजिर
कल हाईस्कूल का हिंदी का पेपर होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज 21 फरवरी से शुरू हो गई है। इंटर में आज शुक्रवार को पहले दिन हिंदी की परीक्षा हुई। परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लगाने के साथ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।
मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि इंटर के कुल 41 परीक्षा केंद्रों में कुल पंजीकृत 2806 (1391 छात्र व 1415 छात्राएं) अभ्यर्थियों में से 2776 ने परीक्षा दी। 13 छात्र और 17 छात्राएं अनुपस्थित रहे। CEO बिष्ट ने भिंगराड़ा और दुबचौड़ा केंद्र का मुआयना किया। पहले दिन नकल का कोई भी मामला सामने नहीं आया। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कल 22 फरवरी को हाईस्कूल का हिंदी का प्रश्नपत्र होगा। चंपावत जिले में हाईस्कूल के 42 व इंटर के 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

error: Content is protected !!