नए सहायक आबकारी आयुक्त आरएल साह ने दूसरी बार लिया चार्ज

तपन कुमार पांडेय के स्थान पर दूसरी बार मिली चंपावत की जिम्मेदारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। राजेंद्र लाल साह चंपावत के दूसरी बार सहायक आबकारी आयुक्त बने। उन्होंने इस पद पर दूसरी बार दायित्व संभाला है। हरिद्वार जनपद के प्रवर्तन दल के सहायक आबकारी आयुक्त राजेंद्र लाल साह का 5 फरवरी को 11 अन्य अधिकारियों के साथ स्थानांतरण किया गया था। राजेंद्र लाल साह पांच साल पूर्व भी चंपावत के सहायक आबकारी आयुक्त रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि विभागीय राजस्व बढ़ाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए विभाग पूरी शिद्दत से काम करेगा। चंपावत के सहायक आबकारी आयुक्त तपन कुमार पांडेय का इस माह के शुरू में पौड़ी स्थानांतरण हुआ था।

सहायक आबकारी आयुक्त राजेंद्र लाल साह।
error: Content is protected !!