तेंदुए की दस्तक…क्वांरकोली के पास पैराफिट में दिखा

लोहाघाट-बाराकोट रोड पर दोपहिया वाहन चालकों को तेंदुए का खतरा
लोहाघाट, बाराकोट और पाटी के गांवों में अक्सर दिख रहा तेंदुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/बाराकोट। ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की दस्तक लगातार बनी हुई है। पाटी विकासखंड के ग्राम पंचायत रौलमेल के बड़ेत खेत गांव के आसपास पिछले एक पखवाड़े से तेंदुआ रोज दिख रहा है। पालतू कुत्ते को निवाला बनाने के लिए तेंदुआ विगत दिन शिक्षक त्रिलोचन गहतोड़ी के घर में घुस गया था। तबसे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। गांव में तेंदुआ कई मवेशियों को निवाला बना चुका है।
इधर बाराकोट विकासखंड में भी तेंदुआ लगातार दिख रहा है। रविवार शाम लोहाघाट से बाइक से घर की ओर लौट रहे दुकानदार भूपेंद्र सिंह ने क्वांरकोली के पास तेंदुआ को पैराफिट में बैठा हुआ देखा। भूपेंद्र ने बताया कि डर के कारण वे बाइक को आगे नहीं ले जा सका। बाइक में बैठे-बैठे लगातार इंडीकेटर और हाँर्न के सहारे तेंदुए को भगाने का प्रयास करता रहा, लेकिन तेंदुआ टस से मस नहीं हुआ। आधे घंटे बाद लोहाघाट की ओर से मैक्स जीप आने के बाद वे उसके सहारे बाराकोट की ओर रवाना हो पाए। बाराकोट के व्यापारियों ने बताया कि वे रोजाना शाम को लोहाघाट से दोपहिया वाहनों में वापस लौटते हैं। छमनियां से लेकर बाराकोट बाजार तक रात के समय लगातार तेंदुआ सड़क किनारे बैठा दिख रहा है। जिससे उन्हें खतरा उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने का आग्रह किया।

error: Content is protected !!