सय्या खेलो हम संग होली…कलश बैठकी होली के रंग

चंपावत में कलश संगीत कला समिति के तत्वावधान में होली गायन
देवभूमि टुडे
चंपावत। कलश संगीत कला समिति के तत्वावधान में होली गायन ने विविध रंग बिखेरे। रविवार शाम को समिति के पांडेय पूजा सदन खड़ी बाजार चंपावत स्थित कार्यालय में संगीत प्रेमी धरम सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में शास्त्रीय संगीत पर आधारित बैठकी होली का श्रीगणेश बाल कलाकार आयुष भट्ट ने सरस्वती वंदना के साथ राग यमन में ‘सय्या खेलो हम संग होली तोड़ो ना प्रीत की रीत’ किया। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक धरम सिंह अधिकारी ने राग काफी में ‘जटन विराजत गंग भोलेनाथ दिगंबर’, दिनेश बिष्ट ने राग भीम प्लासी में ‘मारो जी मारो पिचकारी’, प्रेम बल्लभ भट्ट ने राग काफी में ‘कर के सौ-सौ बहाना, मुझे तेरे कूचे में आना’, हिमेश कलखुड़िया ने राग खम्माच में ‘घट ही में मेरो खिलाड़ी रहत है, होरी खेलन कहां जाऊं’ गिरिश पंत ने राग देश में ‘सय्या से मिला दीजो रे, हूं बैरागन अपने पिया की’ प्रस्तुत की। बाल कलाकार मानस पंत के अलावा दिनेश बिष्ट और गिरीश पंत ने तबले पर संगत दी।

error: Content is protected !!